देखें वायरल वीडियो
CG VIDEO : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे, देखें मारपीट का वायरल वीडियो@SurajpurDist @NewsindiaGrand #cgnews #viralvideo @INCIndia @IYC @MohanMarkamPCC @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ZHcS0lUcPf
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) June 1, 2023
इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं को छुड़ाने की हिम्मत किसी में हो नहीं हो रही थी। मारपीट के दौरान कुछ कार्यकर्ता जब जमीन पर गिर गए तब भी उन्हें लातों से मारा जा रहा था।बताया जा रहा है विधायक पारसनाथ राजवाड़े के कार्यक्रम से निकलने के बाद मारपीट हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में क्यों भिड़े, इस बात का पता नहीं चल सका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया था जो अब प्रसारित हो रहा है।