एसडीएम कुमार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन।
नागदा। करीब 6 माह से घर बैठे grasim industries limited nagda ठेका श्रमिकों के हित में कांग्रेस विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने आवाज उठाई है। श्रमिकों को कार्य पर बुलाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम पुरुर्षोत्म कुमार व लेबर कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें उल्लेख है कि grasim industries limited nagda को तत्काल प्रभाव से 100 प्रतिशत उत्पादन शुरू करें। grasim industries limited nagda प्रबंधन 3500 मजदूरों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पर बुलाएं अन्यथा कांग्रेसजन स्वेच्छिक नागदा बंद व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
गुर्जर द्वारा जारी किए गए प्रेस में उल्लेख है कि श्रमायुक्त एवं कलेक्टर उज्जैन द्वारा कुछ शर्तो के साथ उद्योग प्रारंभ करने की अनुमति दी गई थी। grasim industries limited nagda द्वारा पालन न करते हुए शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है। ग्रेसिम उद्योग नागदा अपनी उत्पादन प्रक्रिया 60 प्रतिशत से अधिक चला रहे हैं।
स्थायी श्रमिकों से ठेका श्रमिकों का भी काम grasim industries limited nagda प्रबंधन द्वारा लिया जा रहा है। जिसका परिणाम 3500 से ज्यादा ठेका श्रमिकों एवं स्थायी श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है।
उपरोक्त मांगों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर किए जाने की कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी है। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम अध्यक्ष अजय शर्मा, आशीष जैन, नागुसिंह गुर्जर, नरेन्द्र रघुवंशी, रवि रजला आदि उपस्थित थे।
Nagda News. शहर से लगभग 24 किमी दूर उन्हेल रेलवे स्टेशन पर संचालित एक झोलाछाप…
Nagda News. शहर के मध्य मौजूद चंबल मार्ग पर मेवाडा धर्मशाल के पीछे रविवार रात…
अनंत चतुर्दशी व्रत कथा पूजन विधि । anant chaturdashi puja vidhi अनंत चतुर्दशी भाद्रपद मास…
बिहार राशन कार्ड फॉर्म | बिहार नया राशन कार्ड अप्लाई | Apply New Ration Card Bihar…
Nagda News. बागरी महिला मंडल खाचरौद की अगुवाई में खाचरौद थाना प्रभारी को अवैध शराब…
Bihar Ration Card List Online | राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक | Bihar…