छत्तीसगढ़ के लोगों को इंडिगो की तरफ से रायपुर से गोवा की फ्लाइट का तोहफा मिलने वाला है ! बता दें
रायपुर से गोवा की फ्लाइट से सिर्फ 2 घंटे के सफर से गोवा पहुंचा जा सकता है ! 7 जनवरी से ये फ्लाइटरूट शुरू होने वाला है ! इस रूट में लोग कोच्चि तक का सफर पूरा कर सकते है !
अब लोगो के पास रायपुर से गोवा आने जाने के लिए दो ऑप्शन्स होंगे! एक तो डायरेक्ट रायपुर से गोवा तक और दूसरी रायपुर से होते हुए इंदौर का लेओवर लेती हुई गोवा जायगी !
नई फ्लाइट से ये दुरी घट कर सिर्फ २ घंटे की रह गई हैं!
इंडिगो ने फ्लाइट के शेड्यूल्ड भी शेयर किए जो कि इस प्रकार है :
इंडिगो 6 ई 211 – कोच्चि से 6.05 बजे, गोवा 7.30 बजे, गोवा से 8.00 बजे, रायपुर 10.00 बजे।
इंडिगो 6 ई 885 – रायपुर से 18.40 बजे, गोवा 20.40 बजे, गोवा से 21.10 बजे, कोच्चि 22.30 बजे।