Sariya cement : अब घर बनाने का सपना होगा पूरा, औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के दाम, जानिए आज के नए ताजा भाव। वर्तमान समय काफी महंगाई का दौर चल रहा है, ऐसे में हर चीज पर थोड़े-थोड़े दाम बढ़ जाने के कारण आम गरीब लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। महंगाई का सीधा असर अगर सबसे ज्यादा पड़ रहा है तो वह खाने-पीने और घरेलू उपयोग में प्रतिदिन इस्तेमाल में आने वाली चीजें पर पड़ रहा है। हर व्यक्ति का एक बहुत ही सुंदर सपना होता है कि वह अपने जीवन काल में एक सुंदर सा और अच्छा सपनों जैसा घर बनवाये। आइये जानते है पूरी जानकारी।
सरिया सीमेंट के दामों में हुई उथल-पुथल
Table of Contents
आपकी जानकारी के लिए बता दे हर व्यक्ति दिन-रात एक करते हुये खूब काम करने की मेहनत करता है। जिससे घर और परिवार को खुश रखा जा सके। मकान बनाने में भी अनेक प्रकार की सामग्रियों को जुटाना पड़ता है। ईटा ,रेत ,गिट्टी , सरिया ,सीमेंट आदि के भाव में जरा भी परिवर्तन आने पर उसका बजट बिगड़ जाता है। वर्तमान समय में सरिया और सीमेंट के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। इसी के चलते सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य स्थिति पर आ गये हैं। अगर आप भी गहरा बनाना चाहते है तो बिना देर किये आप भी आसानी से कम खर्चे में घर बनाकर अपने सपने साकार कर सकते है।
ये भी पढ़िए – BSNL New Plan : गदर मचाने वाला ऑफर, चुरा रहा सबका दिल, 2 रुपये में 180 दिन…
मकान में सबसे ज्यादा इन चीजों की होती है जरुरत
जानकारी के लिए बता दे सरिया सीमेंट के दामों में एक दम से हुआ बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सरिया घर की मजबूती के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है। इसकी कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं। आज आपको जो रेट मिल रहा है, उसकी कीमत कल बढ़ सकती है। लेकिन इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है। ऐसे में आपको घर का काम शुरू करने से पहले अपने स्थानीय बाजार में कीमतों की जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। सबसे ज्यादा घर, मकान में उपयोग में आने वाली चीज सरिया और सीमेंट होता है, इन्हीं के रेट घटते और बढ़ते रहते हैं। इसी को लेकर एक ताजा खबर सरिया और सीमेंट के दामों को लेकर आयी है। जानिए आज के ताजा नए सरिया सीमेंट के भाव।
अलग-अलग शहरों के सरिया के प्रति क्विंटल के नए भाव
- मुंबई महाराष्ट्र 55,000 रुपये
- दिल्ली दिल्ली 54900 रुपये
- बैंगलोर कर्नाटक 53500रुपये
- हैदराबाद तेलंगाना 53000रुपये
- अहमदाबाद गुजरात 54700 रुपये
- चेन्नई तेलांगना 54500 रुपये
- कोलकाता वेस्ट बंगाल 51000 रुपये
- इंदौर मध्यप्रदेश 55400 रुपये
- कानपूर उत्तर प्रदेश 56000 रुपये
ये भी पढ़िए – BSNL New Plan : गदर मचाने वाला ऑफर, चुरा रहा सबका दिल, 2 रुपये में 180 दिन…
जानिए सीमेंट के नए भाव
आपको बता दे सीमेंट के नए कीमत में भी कमी देखने को मिल रही है। भवन निर्माण सामग्री सीमेंट की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है, पिछले कुछ दिनों में कीमतें 20 रुपये से 60 रुपये प्रति बोरी में गिरावट देखने को मिल रही है। पहले 400 रुपये बोरी तक पहुंचने वाला सीमेंट अब 350 से 365 रुपये बोरी पर मिल रहा है। जल्दी करे आप भी अपने सपने साकार।