पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पश्चिम बंगाल निवासी युवक के पिट्ठू बैग से इतना कैश बरामद किया कि पुलिस की आंखें फटी रह गईं। बैग में 43.45 लाख रुपये थे। ट्रेन में चढ़ने से पहले गुरुवार को युवक को पकड़ा गया। इतनी बड़ी रकम मिलने की सूचना आयकर विभाग को दी गई।
बरामद रुपये और आरोपी को जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया। युवक रुपये लेकर वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। शुक्रवार को जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर नियमित गश्त की जा रही है।
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था युवक
गुरुवार सुबह जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। सुबह साढ़े पांच बजे टीम प्लेटफार्म संख्या एक और दो के फुटओवर ब्रिज के सीढियों के पास पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उसे पकड़ कर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो रुपयों की गड्डी दिखी।