उज्जैन. डेढ़ सालों से खाद्यान्न पात्रता पर्ची से वंचित परिवारां की राज्य शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सुध ली है। विभाग ऐसे गरीब परिवारों को आगामी 31 अगस्त 2020 तक पात्रता पर्ची जारी करेगा।
पर्ची जिले समेत नागदा-खाचरौद विकासखंड में भी जारी की जाएगी। जारी किए जाने के निर्देश बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित वीसी के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों को दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से सीएम चौहान ने चर्चा कर हाल पूछे।
चर्चा में उज्जैन से हितग्राही संजय व मनीष जोशी शामिल हुए। पर्ची जारी होने के बाद एक रुपए किलो पर प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान्न मिलेगा।
उज्जैन जिले के 24 हजार पात्र परिवारों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्ची जारी होंगे। कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर आशीष सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू मौजूद रहे।