नई दिल्ली: देश में महंगाई इस कदर हावी है कि कम आय वाले लोग कोई गाड़ी को खरीदने से पहले कई बार में सोचते हैं। तो वही ऐसे कई लोग होतें जो अपनी जॉब की लोकेशन दूर होने के वजह से कोई कम कीमत में बाइक को खरीदने का प्लान करते रहते हैं। ऐसे में यहां पर बाइक को खरीदने का खास ऑफर लाए हैं, जिससे आप एक महीनें की सैलरी देकर ये बाइक को खरीद सकते हैं। और फिर हर महीने पर चुका सकते हैं। वही ये बाइक माइलेज के मामले में कम नहीं है।
दरअसल आप को बता दें कि कंपनी अपने बाइक को सेल करने के लिए ऐसे कई ऑफर देती है, जिससे ग्राहकों को बाइक खरीदने में कोई परेशानी ना हो और आसान कीमत में बाइक को खरीद सकें। वही बाइक पर मिल रहा फाइनेंस प्लान खास होता है। जिससे लोग कम पैसे बाइक को अपने के लिए घर ला सकते हैं।
देखें Bajaj Platina पर फाइनेंस ऑफर
बजाज प्लेटिना बाइक को मात्र 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं। जी हां आप यहां पर सही पढ़ रहे हैं। आप को बता दें कि बजाज प्लेटिना 100 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 64,653 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 78,652 रुपये हो जाती है।
ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपके पास करीब 79 हजार रुपये का बजट होना चाहिए। यदि आपके पास इतनी बढ़ी रकम नहीं है तो आप इस प्लान के जरिए ये बाइक 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं।
ऐसे Bajaj Platina को खरीदने पर देनें होगें मात्र 2,238 रुपये
वही ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस बाइक के लिए बैंक 9।7 प्रतिशत वार्षिक दर के साथ 69,652 रुपये का लोन दे सकता है। Bajaj Platina 100 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 2,238 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। वही डेली खर्च पर इस बाइक के बारे में बात करें तो, 74 रुपए पड़ रहा है।
दमदार इंजन के साथ Bajaj Platina का है धांसु माइलेज
Bajaj Platina में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7।9 पीएस की पावर और 8।3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। ये बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये कंपनी का दावा है।