Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।
वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे दुबई की पाकिस्तानी शादी में दुल्हन की वेट से सोना तौला गया है।
भले ही शादी का सेटअप विवादास्पद था, लेकिन इसकी रचनात्मकता और विस्तार पर ध्यान देने के लिए इसकी प्रशंसा हुई है। नेटिज़न्स ने कहा कि वेडिंग प्लानर्स ने बहुत मेहनत की और जोधा अकबर की अवधारणा को फिर से बनाने के लिए शानदार काम किया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे रिपीट कर बार बार देख रहे हैं। इस वीडियो को dulhadonet के अकाउंट से शेयर किया गया है।