Pathaan: आजकल आने वाले हर फिल्म का बहिष्कार करना एक अभियान सा चल पड़ा है ! हालहीं में सांध्वी प्राची ने शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का बहिष्कार करने की मांग की हैं ! बता दें भाजपा के समर्थक ट्विटर पर #boycottpathan ट्रेंड करा रहें है ! ऐसा पठान फिल्म का एक गाना रिलीज़ होने के बाद हुआ है !
आपको इस बहिष्कार की वजह जानकर हैरानी होगी ! ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के कपड़ो का रंग इसकी वजह है क्योंकि इसमें दीपिका ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए नज़र आ रहीं है !
अरुण यादव ने एक ट्वीट में तस्वीर शेयर कर के लिखा कि “इस गाने में हीरोइन ने भगवा रंग पहन कर ‘बेशर्म रंग’ नाम से फिल्माया है !” इसके बाद सांध्वी प्राची ने भी लोगों को से भी इस फिल्म “पठान” का #boycottpathan करने की मांग की है !
बता दें ट्विटर यूज़र्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है कुछ लोगों ने इसके पक्ष में लिखा है और कुछ ने इसके विपक्ष में ट्वीट भी किया ! जानकारी के लिए बता दें कि “पठान” फिल्म अपने फैन्स के लिए नए साल की सौगात के रूप में लाए है जो कि हिंदी, तमिल, तेलुगू में 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होने वाली है !
बीते कुछ वक़्त में शाहरुख़ खान मक्का उमराह के बाद वैष्णो देवी के भी दर्शन कर के आए है!