दिल्ली में एक बहुत बड़ा फ्राड सामने आया हैं जो कि crypto करन्सी के नाम पर किया गया हैं । बता दें ये कोई छोटा मोटा अमाउंट नहीं है बल्कि पूरे 500 करोड़ का है ।
दिल्ली पुलिस इसकी तहकीकात में लगी हुई हैं, बता दें कि सूत्रों के अनुसार ये आरोपी फरार हो कर विदेश भाग चुके हैं । 200 प्रतिशत का लालच दे कर लोगों से निवेश करवाया गया था। पुलिस का कहना हैं कि ठगों ने एक बड़ा इवेंट करवाया था गोवा में, उन्हें बढ़िया होटल में ठहरवाया था और मल्टीचेन मार्केटिंग के रूप में पैसे लिए थे ।
लोगों को बताया गया कि उनका दुबई में बहुत बड़ा ऑफिस हैं कि जांच के बाद झूठ पाया गया ।
लोगों को यकीं दिलाया गया कि मुंबई में वो एक सहकारी बैंक चला रहे हैं और अंततः वो दावा भी झूठ ही निकला ।
बहुत ज्यादा फायदे का लालच दे कर लोगों को बड़े बड़े वादे किए गए और कहा कि इसकी किमत आने वाले वक़्त में आसमान तक पहुँच जायेगी ।
उन्हें कहा गया कि हर महीने लगाए हुए पैसों पर 5 से 10 प्रतिशत तक का रिटर्न उन्हें दिया जाएगा ।
उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई थी जिसका झांसा लोगों को दिया गया था ।