Big Bos 16 Finale :लोगों के चर्चित शो बिग बॉस 16 को आखिरकार अपना विजेता मिल ही गया। उन्होंने 19 हफ्तों तक घर में मजबते से टिके रहकर इस ट्राफी पर कब्जा कर लिया है।
Big Bos 16 Finale : इस शो के फिनाले में टॉप पांच सदस्यों के बीच कड़ा मुकाबला था। जिनमें स्टैन ने सभी को मात देते हुए यह जीत हासिल कर ली है। विजेता को 31 लाख रुपये के चमचमाती कार दिया गया है। रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो पर अपना कब्जा कर लिया है। एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया है। सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी है।
Big Bos 16 Finale : खबरों की मानें तो बिग बॉस सीजन 16 का खिताब प्रियंका चाहर चौधरी या फिर शिव ठाकरे जीत सकते हैं, लेकिन नतीजे बिलकुल इसके विपरीत आये हैं। बिग बॉस के घर से फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी बाहर हुईं हैं। प्रियंका के शो से बाहर होते ही बिग बॉस के घर की ‘मंडली’ खुशी से झूम उठी थी। सभी को चौंकाते हुए स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन गए हैं।
Big Bos 16 Finale : आखिरी दो कंटेस्टेंट के रूप में प्रियंका जगह बनाने में नाकाम कर गईं और उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। इसके बाद स्टैन और शिव के बीच ट्रॉफी के लिए सीधा मुकाबला था। हालांकि, शो में दोनों दोस्त यह कहते नजर आए कि कोई भी जीते उन्हें खुशी होगी। इसके बाद सलमान ने विनर के रूप में स्टैन के नाम की घोषणा कर दी।
Grand Finale mein Ameesha Patel aur Sunny Deol karenge Salman Khan ke saath stage ko grace. ✨
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm @iamsunnydeol @ameesha_patel pic.twitter.com/op7CyBPhit
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 12, 2023
Bhediyas ke saath Eisha ne kiya apne presence se Bigg Boss ke stage ko grace. 🐺#BB16 #BiggBoss16 #BB16GrandFinale #BiggBoss16GrandFinale @BeingSalmanKhan #TereIshqMeinGhayal pic.twitter.com/4uwXABGnb7
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
Who is this dancing with #ShalinBhanot?? 👀#BiggBoss #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/CZOBVI01cm
— 👀 (@daffodil_im) February 11, 2023