नई दिल्ली। Best Smartphone In 2023 : iQoo Z7 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इस फोन को MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि, इस फोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने iQoo Z6 5G की कीमत घटा दी है. इस फोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था. ये फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है.
iQoo Z7 5G को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने iQoo Z6 5G की कीमत 1,000 रुपये सभी वेरिएंट्स के लिए घटा दी है. कीमत में कटौती के बाद अब फोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये की जगह 14,499 रुपये हो गई है.
इसी तरह 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये हो गई है. इस फोन को पैसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया था.
साथ ही आपको बता दें कि ग्राहक iQoo Z6 5G हैंडसेट पर HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. ये फोन 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है.
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम नैनो सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP bokeh कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP कैमरा मिलता है.