Avtaar 2 : जेम्स कैमरन् की फिल्म अवतार 2 जब से रिलीज हुई हैं तब से अब तक की कमाई 10 हज़ार करोड़ से ज्यादा हो चुकी । अगर सिर्फ भारत की भी बात करें तो 333 करोड़ पार की कमाई कर चुकी हैं ।
1 जनवरी 2023 को ये फिल्म 1 बिलयन डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं । लोग दुनियाभर में इसे काफी पसंद कर रहें है।
फिल्म रिलीज होने के 17 दिन बाद भी अपना जादू नहीं भुला हैं। लोग इसे काफी पसंद कर रहें हैं । अभी तक कि ग्रॉस कमाई 11,418 करोड़ हैं ।
बता दें कि ऐसी बहुत सी फिल्मे रही हैं जिन्होंने पर्दे
पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं अब तक बनने वाली फिल्मो से अवतार 2 कमाई में 14 स्थान पर खड़ी नज़र आती हैं ।
हालांकि दुनिया मे केवल 5 ऐसी बड़ी फिल्में है जिसने परदे पर 2 बिलियन से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं ।
पिछले साल आई फिल्म अवतार के दोबारा 2.9 बिलियन से पहले और एन्ड जेम 2.7 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है।
बता दें इस फिल्म से और भी बहुत से रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही हैं जो कि आने वाले कुछ दिनों में सामने आ जायगा कि ये इन उम्मीदों पर कितना खड़ा उतर पाए हैं ।