जल्द आ रहा है Apple का सबसे छोटा iPhone 12 mini

iphone 12 series में कुल 4 फोन होंगे.
ऐपल (Apple) आईफोन 12 (iPhone 12) का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. कंपनी अक्टूबर 2020 में iPhone 12 सीरीज़ के चार नए आईफोन (new iphone) लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ बाजार में आएगा, ऐपल ने इस आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) नाम दिया है. लीक की एक रिपोर्ट में मिनी आईफोन की फोटो भी सामने आई है.
अन्य आईफोन 12, 6.7 इंच वाले मॉडल को आईफोन 12 प्रो मैक्स और दो 6.1 इंच को मॉडल्स को आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो नाम रखा गया है. जिसमें 5.4 इंच वाले आईफोन की तरह 6.1 इंच वाले डिवाइस में भी 5G कनेक्टिविटी की सुविधा ग्राहकों को मिल सकेगी. रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
रिपोर्ट की मानें तो ऐपल पहली बार अपने किसी फोन के साथ मिनी शब्द का उपयोग किया है. दूसरे प्रोडक्ट आईपैड मिनी और आईपॉड मिनी लॉन्च कर चुकी है. आईफोन 12 मिनी शेप में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा, जिसकी साइज़ 5.8 इंच का है. इन सभी चार iPhones OLED डिस्प्ले से लैस होंगे और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ बाजार में आएंगे.

क्या हो सकती है कीमत
रिपोर्टों के अनुसार 5G फीचर वाले इस नए स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के बराबर नहीं रखी जाएगी कारण मैटेरियल कॉस्ट में 50 डॉलर तक का इजाफा हुआ है. कॉस्ट कटिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी बॉक्स में चार्जर और वायर वाले ईयरफोन को शामिल नहीं करेगी. ऐपल अलग से 20W के चार्जर को बेच सकती है.
ऐपल के जानकार जॉन प्रॉसर ने हाल ही में दावा किया था कि आने वाले 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत 649 डॉलर भारतीय रुपए में कीमत 47,772 रुपये से शुरू होगी, जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानी की 55,134 रुपये होगी.
इसे भी पढ़े : 3GB RAM वाला कम कीमत का स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में Vivo