सोशल मीडिया के आजकल जो हालात है किसी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से रिश्ता रखने वाला कहीं न कहीं अपना सब्र खो ही देता है ! ऐसा ही कुछ हुआ अनुष्का शर्मा के साथ ! सोशल मीडिया पर अनुष्का को गुस्सा करते लोगों ने कम ही देखा है , पर इस बार अनुष्का को गुस्सा फुट पडा जब चकदा एक्सप्रेस ने उनकी तस्वीर बिना उनकी इजाजत के लगा दी ! उन्होंने स्टोरी लगा कर instagram पर अपना गुस्सा जाहिर किआ!
उन्होंने कहा की मैं आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूँ! एक्टिव वेयर ने जब इस बात को सँभालते हुए उन्हें इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की बात की तो अनुष्का ने साफ इनकार जताया !
अनुष्का शर्मा ने लिखा की “ मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस बात की जानकारी होगी कि आप मेरी तस्वीर ऐसे पब्लिक में ब्रांड प्रोमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते मेरे इजाजत के बिना ! कृपया मेरी तस्वीर को अपने ब्रांड से हटा दीजिये , क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूँ !
“ साथ ही गुस्से वाली इमोटिकॉन भी लगाया !
पर जब बात हद से निकल गई तो एक्टिव वियर न उन्हें टैग करते हुए एक एग्रीमेंट की फोटो पोस्ट की ! जिस पर अनुष्का शर्मा ने साफ़ तौर पर मनाही कर दी है !