Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अभी तक आपने देखा कि माया अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि वह अनुज और अनुपमा को दूर कर दे. वहीं, अनुपमा की ओर वनराज का झुकाव देख काव्या ने भी एक नई चाल चल दी है, ताकि वह उसे और बा को सबक सिखा सके. अब आइए बताते हैं कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है.
काव्या ने बा को कहा ‘डबल स्टैंडर्ड’
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या शाह हाउस में अपने एक्स हसबैंड अनिरुद्ध को बुला लेती है. अनिरुद्ध के आने से वनराज और बा आग बबूला हो जाते हैं. काव्या को अपने एक्स हसबैंड के साथ खिलखिलाता देख वनराज उसे घर से निकलने के लिए कहता है, तब काव्या कहती है कि जिस तरह अनुपमा घर में आ सकती है, उसी तरह अनिरुद्ध भी आ सकता है. बा भी उनकी लड़ाई में कूदती है और ताना मारने लगती है. इस पर काव्या उन्हें सबसे बुरी मां कहकर चुप करा देती है. काव्या कहती है कि वनराज की सबसे बड़ी परेशानी यही है कि वह उन पर गया है. यही नहीं, काव्या बा को डबल स्टैंडर्ड कह देती है.
काव्या ने अनुपमा की ली साइड
काव्या बा से कहती है कि जब वह काम करती थी तो उन्हें प्रॉब्लम होती थी, लेकिन वनराज के काम करने से कोई प्रॉब्लम नहीं है. अनुपमा घर आए तो ठीक है, लेकिन अनिरुद्ध आए तो प्रॉब्लम है. इस पर वनराज कहता है कि दोनों में फर्क है. अनुपमा अपने बच्चों और बापू जी के लिए आती है. इस पर काव्या कहती है कि वह अनुपमा की जिंदगी में सबसे प्रॉब्लम है. अच्छा हुआ कि उसने बच्चा नहीं किया, वरना वह उसके साथ भी अनुपमा जैसा हाल करता. बच्चों की दुहाई देकर अपना उल्लू सीधा करता.
Read MORE : Tarak Mehta Show में इस दिन होगी दयाबेन की धमक्केदार एंट्री, जानिए किस दयाबेन की होगी शो में वापसी
वनराज ने काव्या के कैरेक्टर पर उठाया सवाल
बात यहीं खत्म नहीं होती है. जब काव्या कहती है कि अनिरुद्ध शाह हाउस में इसलिए आया है, क्योंकि वह उसके साथ काम शुरू कर रही है. अनिरुद्ध ने वही काम शुरू किया है, जो काव्या करना चाहती थी. ये सुनकर वनराज काव्या के कैरेक्टर पर सवाल उठाता है. वह कहता है कि काव्या ने मतलब के लिए उसे फसाया था और अब वह अनिरुद्ध को फंसा रही है. इस पर काव्या भड़क जाती है और वह अनुज की बहन मुक्कू को बीच में लाती है और वनराज की असलीयत बताते हुए कहती है कि उसने भी मुक्कू को बहलाया था और उसे अनुज से दूर कर दिया था. साथ ही पूरे कपाड़िया एंपायर पर अपना कंट्रोल कर लिया था.
अनुपमा ने सुनी अनुज-माया की आधी बात
वहीं, कपाड़िया हाउस में अनुपमा अनुज और छोटी अनु का मनपसंद खाना बनाती है और सज-धज कर उनका इंतजार करती है. वह अपने रूठे अनुज को मनाने के लिए बहुत एक्साइटेड है. घर पहुंचते ही छोटी अनु अपनी मां को गले लगा लेती है. फिर वह अनुज को देखने के लिए बाहर जा रही होती है. माया अनुज से कहती है कि रात की किस वाली बात वह अनुपमा को न बताए, वह नहीं समझेगी. इतने में अनुपमा आ जाती है और वह पूछती है कि वह कौन सी बात नहीं समझेगी.
Read MORE : Tarak Mehta Show में इस दिन होगी दयाबेन की धमक्केदार एंट्री, जानिए किस दयाबेन की होगी शो में वापसी
अनुपमा के सामने आएगा माया-अनुज का सच
इस हफ्ते ‘अनुपमा’ में धमाका होने वाला है. आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपने अनुज पर प्यार लुटाएगी, जिसे देख माया आगबबूला हो जाएगी. काव्या को माया की असलीयत पता चल जाएगी और वह अनुपमा को सच-सच बता देगी. फिर माया कबूल करेगी कि वह अनुज से प्यार करती है. वनराज आग में घी डालने का काम करेगा और वह उस रात का सच अनुपमा को बताएगा, जिसे अनुज ने उससे छुपाया था. अब आगे देखते हैं कि क्या होगा.