छोटे पर्दे के चर्चित शो Anupamaa में ट्विस्ट पर देखने को मिलते हैं। अनुपमा और अनुज का रिश्ता हो या माया नाम का तूफान हमेशा इस शो में कुछ न कुछ नया तूफान आते ही रहता है। इस शो में एक फिर तूफान दस्तक देने के कगार पर है।
अनुपमा और अनुज का रिश्ता जो अब तक सबसे ज्यादा मजबूत बताया गया है। कभी भी टूट कर बिखरने जा रहा है। जी हां…माया नाम का तूफान अनुज और अनुपमा के रिश्तों के मजबूत दीवार को गिराने जा रही है।Anupamaa
Anupamaa अनुज जो अपनी बेटी बे-इंतहां मोहब्बत करता है। उससे एक दिन भी दूर नहीं रह सकता था माया उसे छीनकर अपने ले गई। अनुज अब बेटी के जाने के बाद आ बबूला हो गया है। गुस्से से लाल अनुपमा के साथ ऐसा कुछ कर जाता है जो फैंस को शाक्ड कर देगा।Anupamaa
Read More : 750 मे मिल रहा 1100 का गैस सिलेण्डर, लाखों लोगो ने ऐसे उठाया लाभ
अनुज इस पूरी घटनाक्रम के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराने जा रहा है। दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में माया के सामने अनुपमा आखिरी बार बेटी को मिलवाने की भीख मांगेगी।
Anupamaaमाया जब किसी तरह से भी छोटी को मिलवाने के लिए राजी नहीं होती है तो अनुपमा उसे अनुज का वास्ता देती है। माया इसके बाद छोटी को लेकर आ तो जाती है लेकिन उसे आखिरी मुलाकात बता देती है। अनुपमा भी इसके लिए राजी हो जाती है।
बेटी का दूर होना अनुज को बिल्कुल भी गवारां नहीं है। वह सारा गुस्सा अनुपमा पर निकाल देता है। अनुज अनुपमा से कहता है कि आखिर कैसे वह बिना लड़े हार मान गई है। कैसे उसने माया को बेटी दे दी। अनुज यहां तक गुस्से में अनुपमा से कह देगा उसके तीन बच्चे हैं इसलिए वह दर्द नहीं समझेगी।
Anupamaaअनुपमा सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट पर बात करें तो ऐसी खबरें कि मेकर्स अब अनुपमा को इंडिपेंडेंट दिखाना चाह रहे हैं। इसके लिए वह अनुज और अनुपमा का तलाक तक स्टोरी पहुंचाने के फिराकर में हैं।
Read More : 750 मे मिल रहा 1100 का गैस सिलेण्डर, लाखों लोगो ने ऐसे उठाया लाभ
सोशल मीडिया पर अनुपमा के ट्विस्ट को लेकर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि अनुज परेशान होकर माया के सामने घुटने टेक देगा और बेटी के लिए माया से शादी करने को तैयार हो सकता है। वह अनुपमा को तलाक भी दे सकता है। इसके बाद अनुपमा की एक अलग जर्नी शुरू होने वाली है।