नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. अनुपमा शो में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि काव्या पूरे घरवालों के सामने माया की सच्चाई ला देती है, जिससे सुनने के बाद अनुपमा शॉक हो जाती है. इस मामले को अनुपमा अपने घर पर ही निपटने के लिए सबके साथ वापस कपाड़िया हाउस आ जाती है. वहीं वनराज को अनुज को नीचा दिखाने का एक मौका मिल जाता है.
अनुपमा करेंगी अनुज से सवाल
कपाड़िया हाउस पहुंचते ही अनुपमा रोते हुए अनुज से पूछती है कि उसने आखिरकार पिकनिक वाली बात उससे क्यों छुपाई. वनराज की बात बताना भी उसके लिए आसान नहीं था, लेकिन उसने बताई. फिर अनुज ने अपना वादा क्यों तोड़ा, उससे बात क्यों छुपाई.
अनुज देगा अनुपमा के सवालों का जवाब
अनुपमा के सवालों पर अनुज कहता है कि वह इसलिए सच नहीं बताना चाहता था, क्योंकि उसकी पत्नी को एक बार पहले भी धोखा मिल चुका है, वह फिर से उसे वह दुख नहीं देना चाहता है. अनुज कहता है कि उसने कुछ गलत नहीं किया है, पर सच छुपाना उसकी गलती हैं. अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वह उस पर भरोसा करती है. जिस पर अनुपमा कहती है कि वह अपने भगवान से भी ज्यादा उन पर भरोसा करती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं और ये देख माया आग बबूला हो जाती है.
शाह हाउस में भी होगा हंगामा
शाह हाउस में भी इस बात को लेकर परिवार वाले 2 खेमे में नजर आ रहे हैं. डिंपल माया को सपोर्ट कर रहीं है तो वहीं पाखी, किंजल और अधिक अनुपमा को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं. वहीं समर भी डिंपल को सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है. जिस पर पाखी बोलती है कि डिंपल अब अनुपमा से ज्यादा प्यारी हो गई है.
वनराज और काव्या में फिर हुआ बहस
शो में वनराज और काव्या में भी जोरदार झगड़ा होगा. वनराज काव्या को डराने की कोशिश करेगा पर काव्या पर कोई असर नहीं होता हैं. उल्टा वो वनराज को ही सुना देती है. वहीं वनराज यह सोचकर खुश होता है कि अनुज भी उसी की ही तरह है, वह कोई महान आदमी नहीं है.