Aishwarya Rai टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है और वह बच्चन परिवार की फेवरेट बहू भी है।Aishwarya Rai Bachchan जल्द ही फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आएंगी।वैसे तो ऐश्वर्या राय आजकल अपनी फिल्मों के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी है लेकिन कुछ समय पहले पिपरा जी ने उन्हें सपोर्ट किया जहां पर वह काफी हैवी ड्रेस में नजर आएं।इससे पहले भी वह एक बार हेवी सूट में दुपट्टे से अपना पेट कवर किए नजर आ चुकी हैं। इन वीडियोज के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Aishwarya Rai ?
वायरल हो रहे वीडियोज के कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने कमेंट किया है कि क्या ऐश्वर्या राय दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं? लोगों ने पूछा है कि क्या ऐश्वर्या राय दुपट्टे और ओवरसाइस ड्रेस के जरिए अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं? मालूम हो कि ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी।
शादी के 4 साल बाद दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम कपल ने आराध्या रखा। आराध्या बच्चन अब 10 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर चल रहे कयासों के मुताबिक अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी फैमिली आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही बच्चन परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है।आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के कारण सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं और उनकी खूबसूरती के दीवाने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई लोग हैं।