चुकंदर के आयुर्वेदिक गुण, खाने के फायदे (chukandar khane ke fayde)
आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ नागदा ने सौंपा ज्ञापन

नायब तहसीलदार सलोनी पटवा को ज्ञापन सौंपते अभिभाषक.
नागदा। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार सलोनी पटवा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि हाथरस में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर बर्बरतापूर्वक रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई है।
इसे भी पढ़े : जैन सोश्यल ग्रुप नागदा 18 माह में 100 से अधिक सेवा कार्य कर चुकी है : सकलेचा
आरोपियों ने बालिका की जीभ काट दी है। इस मौके पर राजकुमार मिमरोट, अब्दुल पठान, संध्या गोखले, फरीद खान, रीना सुयल, कांता सरोज, आदित्यसिंह तंवर, प्रीति जैना श्रीमाल, सुशीला पाल, स्मिता कुमावत, माधुरी रघुवंशी,राजेंद्र गुर्जर, जगतसिंह तिरवार, कृष्णा निषाद, रूबी चावंड, पूर्वी शर्मा आदि मौजूद थे।