Fact Check : उत्तराखंड में लगातार बढ़ती ठण्ड जल्द ही बर्फबारी का अंदेशा दे रहा है ! न सिर्फ पहाड़ो पर बल्कि मैदानी इलाको में धुंध और पाला ने लोगो को कपकपा दिया है ! मंगलवार सुबह से न सिर्फ पहाड़ो पर बल्कि दिल्ली हरियाणा जैसे इलाको में भी धुप ने लुका छुपी खेती है !
मसूरी में कम्पनी गार्डन में पाला पड़ने से हरी घास पे सफेद चादर नज़र आई और ठंड से ठिठुरन भी महसूस हुई लोगों ने गर्म कपड़ो को निकाल लिया है !
स्नोफॉल का इंतज़ार खत्म होने की कगार पर है ! मसूरी, धनोल्टी, औली जैसे क्षेत्रो में 25 दिसंबर के बाद बर्फ़बारी हो सकती है !
भले ही अभी तक बर्फ़बारी न हुई हो शीतलहर ने लोगों के दांत कपकपा दिए है और समतल इलाको में कोहरे ने परेशान करना भी शुरू कर दिया है ! हाईवे पर इसकी वजह से एक्सीडेंट भी होने लगे है ! निति घाटी की बात करें तो माईनस 15 डिग्री तक तापमान पहुंचे पर नदी जम चुके है ! बर्फबारी के साथ ही रेस्क्यू टीम का काम भी बढने वाला है ! जल्द ही बहुत तेजी से मौसम बदलने की सम्भावना है !