चुकंदर के आयुर्वेदिक गुण, खाने के फायदे (chukandar khane ke fayde)
Grasim Industries नागदा गेट पर आत्महत्या की चेतावनी पर प्रशासन रहा अलर्ट

ग्रेसिम पॉवर हाउस गेट पर मौजूद तहसीलदार आरके गुहा.
नागदा. Grasim Industries Limited नागदा के ठेका श्रमिकों के समर्थन में भीम आर्मी के धरने के दूसरे दिन शुक्रवार काे प्रशासन अलर्ट रहा। कारण श्रमिकों के समर्थन में भीमपुरा निवासी बापूसिंह गुर्जर ने अपने साथियाें के साथ पॉवर हाउस गेट पर फांसी पर लटकने का वीडियो साेशल मीडिया पर डालना था।
मामले को लेकर बिरलाग्राम पुलिस ने दाे दिन पहले ही बापूसिंह गुर्जर काे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। बावजूद बापूसिंह के साथियों के आने की सुगबुगाहट हाेने पर प्रशासन अलर्ट रहा ताकि काेई घटना ना हो।
शुक्रवार सुबह 9 बजे बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादाैन ने पुलिस जवानाें काे उद्याेग परिसर के पॉवर हाउस गेट पर तैनात रहा। मौके पर सुबह 11 बजे से दाेपहर 1 बजे तक तहसीलदार आर.के. गुहा, थाना प्रभारी जादाैन, राजस्व निरीक्षक आरके मित्तल, पटवारी अनिल शर्मा उद्याेग गेट पर मौजूद रहे।
मौके पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक जब काेई आंदाेलनकर्ता नहीं पहुंचे ताे चाैकसी की जिम्मेदारी उद्याेग के सिक्युरिटी गार्ड काे देकर अधिकारी रवाना हुए। गिरफ्तार किए गए बापूसिंह गुर्जर काे 7 अक्टूबर तक जेल भेजा गया है।
