मुंबई। Actress Sulochana Latkar Death : फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. एक से बढ़कर कई एक कई बेहतरीन बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में नजर आ चुकीं दिग्गज पद्मश्री एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वो लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है। वह आयु से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थी और अब उनका निधन हो गया है. पद्मश्री एक्ट्रेस सुलोचना को आपने कई फिल्मों में देखा होगा, आइए जानते हैं उनकी जिंदगी औऱ फिल्मी जिंदगी के बारे मे कुछ खास बातें.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 4 जून को निधन हो गया. सुलोचना लाटकर ने 94 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 40 से 50 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री रहीं सुलोचना लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. अचानक तबीयत खराब हुई तो सुलोचना को मुंबई के सुश्रृषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा कि एक्ट्रेस को सांस की दिक्कत थी. यहीं इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं. सुलोचना की बेटी कांचन घाणेकर ने इसकी पुष्टि की. प्रभादेवी स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए दिग्गज अदाकारा सुलोचना का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. फिर शिवाजी पार्क स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
14 साल की उम्र में हुई थी शादी
Table of Contents
सुलोचना लाटकर की शादी सिर्फ 14 साल की उम्र में हो गई थी. उनकी एक बेटी हैं, जिनका नाम कंचन घाणेकर हैं. सुलोचना लाटकर 40 और 50 की दशक की बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अपने करियर में 10-20 नहीं बल्कि सैकड़ों फिल्मों में काम किया था. वो 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में नजर आई थीं और उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में 250 से ज्यादा फिल्में की थीं.
अमिताभ-धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ किया काम
सुलोचना 40 और 50 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों की हैं. सुलोचनाने पर्दे पर दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ और धर्मेंद्र जैसे बड़े अभिनेताओं की मां की भूमिका निभाई थी. सुलोचना ने देव आनंद के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था. इनमें जब प्यार किसी से होता है, प्यार मोहब्बत, दुनिया, जॉनी मेरा नाम, अमीर गरीब, वारंट और जोशीला जैसी कई फिल्में शामिल हैं.राजेश खन्ना ने सुलोचना के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
मां का किरदार निभाकर हुईं मशहूर
सुलोचना लाटकर ने यूं तो उन्होंने फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए थे, लेकिन वो मशहूर हुईं मां का किरदार निभाकर. वो फिल्मों में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र जैसे कई दूसरे बड़े सितारों की मां के रोल में दिखी थीं. साल 1978 में आई अमिताभ और विनोद खन्ना की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में सुलोचना विनोद खन्ना की मां के किरदार में दिखी थीं. इतना ही नहीं वो दिलीप कुमार और देवानंद जैसे स्टार्स के साथ भी परदे पर नजर आई थीं.
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित
सुलोचना लाटकर ने 1946 में आई फिल्म से डेब्यू किया था, उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. सुलोचना ने अब दिल्ली दूर नहीं, बंदिनी, देवर, कटी पतंग जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं साल 2004 में फिल्मफेयर ने भी लाइफटाइम अर्चीवमेंट अवॉर्ड से उन्हें पुरस्कृत किया था.इतना ही नहीं, महाराष्ट्र सरकार ने भी उन्हें भूषण अवॉर्ड से नवाजा था।