When Aamir Khan Got Rejected By A Girl: आमिर खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आमिर को देशभर में एक बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं. आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं. आमिर अपने स्कूल डेज में भी लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ करते थे. आमिर खान जब रजत शर्मा के टॉक शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे, तो अपनी लाइफ से जुड़े उन्होंने कई खुलासे किए थे. एक्टर ने इस दौरान बताया था कि बचपन में उनकी मां उन्हें कृष्णा कहकर बुलाती थीं. इतना ही नहीं, इस दौरान यह भी पता चला कि आमिर खान के प्रपोजल को जब एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था.
बचपन में ‘कृष्णा’ बुलाती थी मां
रजत शर्मा आमिर खान से इस दौरान पूछते हैं, “हमने आपकी जिंदगी पर रिसर्च किया और हमें आपकी कुछ बचपन की बातें पता चली. तो पांचवी क्लास तक लड़कियों के स्कूल में पढ़ते थे आप?”. इस सवाल पर आमिर हंसने लगते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं, “आपकी रिसर्च काफी हद तक सही है. मैं पांचवी नहीं दूसरी क्लास तक पढ़ा था. बड़ा मजा आया मुझे. मैं आपको बताऊं जब मैं छोटा था तो अम्मी मुझे कृष्णा बुलाती थी. मुझे मक्खन का बहुत शौक था और दूसरा मैं स्कूल में था तो हर वक्त लड़कियों से घिरा रहता था”.
आमिर ने मुंडवा लिया था सिर
इसके बाद रजत शर्मा कहते हैं, “और एक लड़की ने आपको रिजेक्ट कर दिया तो आपने सिर मुंडवा लिया था, गंजे हो गए थे आप”. जिस पर आमिर कहते हैं, “अरे बाप रे! ये स्कूल की बात नहीं थी. तब मैं बहुत छोटा था, लेकिन जब मैं फिर जिंदगी में आगे बढ़ा और मैं करीबन उस वक्त 17-18 साल का था, जब किसी लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था और उस वक्त मैं इतना अपसेट हुआ कि मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं. फिजिकल रिएक्शन जरूरी था बहुत मेरे लिए, तो मैंने अपना सिर जाकर मुंडवा लिया”. आमिर का ये किस्सा सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लग थे.