सरकार डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है, जिसका कर्मचारियों को भी बेसब्री से इंतजार है। अगर ऐसा होता है तो फिर महंगाई में यह तगड़ी सौगात किसी अंधे की लाठी की तरह काम करेगी। सरकार ने आधिकारिक तौर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया की रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है।
सरकार डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है, जिसका कर्मचारियों को भी बेसब्री से इंतजार है। अगर ऐसा होता है तो फिर महंगाई में यह तगड़ी सौगात किसी अंधे की लाठी की तरह काम करेगी। सरकार ने आधिकारिक तौर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया की रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है।
डीए में होगी इतने फीसदी की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है। इसके बाद डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा, जो कर्मचारियों का दिल जीतने के लिए काफी है। वैसे कर्मचारियों को अभी 42 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। अगर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो फिर बेसिक सैलरी में ठीक ठका इजाफा होगा।
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, डीए में सालाना दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से लागू मानी जाती हैं। इससे पहले जो कर्मचारियों का डीए बढ़ाया गया था, उसकी दरें 1 जनवरी 2023 से लागू की गई थी। इसके साथ ही अब अगर डीए बढ़ाया जाता है तो फिर 1 जुलाई से दरें लागू मानी जाएंगी।
जानिए कितनी बढ़ जाएगा सैलरी
केंद्रयी कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी के बाद बंपर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगा। माना कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो 4 फीसदी डीए के हिसाब से करीब 2,000 रुपये महीना का इजाफा होगा। इस हिसाब से सालाना सैलरी में करीब 8 हजार रुपये का इजाफा होना तय माना जा रहा है।