7th pay commission : सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इनका काउनडाउन शुरू हो गया है। जल्द ही इन्हें सरकार 4 फीसदी डीए देने जा रही है। इस खबर आने की खुशी में सभी कर्मचारियों के चेहरे में चमक दिखने लगी है। इस बीच खबर आ रही है। केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार होली के पहले ही 4 फीसदी डीए का ऐलान करने जा रही है।
आपको बता दें कि यह तारीक्ष 28 फरवरी हो सकती है। जब सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को डीए का ऐलान कर दे। जिसे लेकर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ने संकेत भी दिए हैं।
यह भी पढ़े:- Ration Card धारकों की बल्ले-बल्ले, अब राशन के साथ मिलेंगे इतने रुपये
Table of Contents
7th pay commission : केन्द्रीय कर्मचारियों को जल्द ही उनके डीए का ऐलान हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों के दैनिक स्टाइपेंड का निर्धारण करने अकउढक सूचकांक का उपयोग किया जाता है। समग्र रूप से देश और 88 केंद्रों को सूचकांक में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़े:- Ration Card धारकों की बल्ले-बल्ले, अब राशन के साथ मिलेंगे इतने रुपये
7th pay commission : दिसंबर 2022 में एआईसीपीआई के आंकड़े 132.3 थे। फ्यूचर इंडेक्स बढ़ने पर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ जाएगा। नतीजतन, डीए अपने वर्तमान 38 प्रतिशत से बढ़कर 41 प्रतिशत हो जाएगा। अगर सरकार डीए में 3% बढ़ोतरी की घोषणा कर इसे 41% कर दे तो कितना वेतन बढ़ेगा?
यह भी पढ़े:- Ration Card धारकों की बल्ले-बल्ले, अब राशन के साथ मिलेंगे इतने रुपये
अगर न्यूनतम बेसिक सेलरी 18,000 रुपये लेते हैं तो
डीए 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 7,380 रुपये/माह
मौजूदा 38% डीए = 6,840 रुपये/माह
वेतन में 900 रुपये प्रति माह की वृद्धि (7,380 रुपये माइनस 6,840 रुपये)
वार्षिक वेतन वृद्धि 900 12 = 10,800 रुपये
7th pay commission
मिनिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये लेते हैं तो
यदि डीए 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 23,329 रुपये/माह
मौजूदा 38% डीए = 21,622 रुपये/माह
वेतन में 1,707 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी (23,329 रुपये माइनस 21,622 रुपये)
वार्षिक वेतन वृद्धि 1,707 12 = 20,484 रुपए।