7th pay commission:केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके बाद में कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioner) को बड़ा फायदा मिल रहा है. मोदी सरकार ने जनवरी महीने में मिलने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब पेंशनर्स को मिलने वाली Pension में भी बड़ा इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही इस बार पेंशनर्स के खाते में पूरे 15,144 रुपये अलग से आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका फायदा ले सकते हैं.
7th pay commission matrix
Table of Contents
42 फीसदी की दर से मिलेगा DA
केंद्रीय कर्मचारियों को अब से 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 4 के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे.7th pay commission
7th pay commission latest news
15,144 रुपये मिलेंगे
अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 31,550 रुपये है और उनको 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसमें आपको 13,251 रुपये का फायदा मिल रहा है. 4 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद में 1262 रुपये का इजाफा हो जाएगा. अगर इसको सालाना के हिसाब से कैलकुलेट करें तो आपके खाते में 15,144 रुपये मिलेंगे.
liquor prices hike: शराबप्रेमियों के बुरी खबर, 1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी शराब, सरकार ने जारी की नई रेट लिस्ट!
एरियर का भी मिलेगा पैसा
मार्च में नए महंगाई भत्ते का ऐलान होने के साथ दो महीने के एरियर का भी भुगतान होगा. इसमें जनवरी 2023 और फरवरी 2023 के बढ़े हुए DA का भुगतान शामिल है. मतलब 1262-1262 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की Pension के साथ होगा.
7th pay commission latest news today 2022
सरकार बढ़ा सकती है HRA
केंद्र सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है,
जिसके बाद अब कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा.
इसको बढ़ाने के बाद में सरकार हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा करने जा रही है.
सरकार जल्द ही एचआरए को लेकर ऐलान करने जा रही है.
3 फीसदी बढ़ेगा HRA
आपको बता दें इस बार Government हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी का इजाफा करेगी.
इस समय पर कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है
यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा.
सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक,
यह 30 फीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.