7th pay commission : देश के कई राज्यों में महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2023 से नया महंगाई भत्ता लागू उम्मीद जताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की तरफ जुलाई से DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन आयोग के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
ED Raid : जप्त पैसों का आखिर ईडी करती क्या है जानें
रिपोर्ट्स की माने तो गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए/डीआर (DA/DR) में 8 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से जारी किये गए आदेश में कहा गया कि राज्य सरकार के करीब 9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत कवर किया गया है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में की गई बढ़ोतरी से इन कर्मचारियों को फायदा होगा।
ED Raid : जप्त पैसों का आखिर ईडी करती क्या है जानें
दो हिस्सों में लागू होगा DA
बता दें सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में की गई 8 फीसदी बढ़ोतरी दो हिस्सों में लागू होगी। पहला चार प्रतिशत डीए 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगा, जबकि डीए में बाकी 4 प्रतिशत का इजाफा 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा। डीए में इजाफा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार की गई है।