नई दिल्लीः मोदी सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को डीए के बाद एक और बड़ी सौगात देने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही फिटमेंटं फैक्टर में बढ़ोतरी पर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है, जिससे बेसिक सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
सरकार फिटमेंट फैक्टर पर विचार विमर्श कर रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों के चेहरे पर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर ऐसा होता है तो करीब 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा होना तय समझा जा रहा है। हाल में सरकार ने महंगाई भत्ता(डीए) में बढ़ोतरी कर तगड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार की ओर से अभी डीए पर आधिकारिक तौर पर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है।
केंद्र सरकार जल्द ही अब फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा ऐलान कर सकती है, जिसके बाद बेसिक वेतन में इजाफा लाजमी माना जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर अभी 2.7 गुना मिल रहा है। इसे बढ़ाकर अब 3.6 गुना किया जाने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर सैलरी में कई हजार रुपये मंथली की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इस हिसाब से वैसे केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8,000 रुपये महीने का इजाफा होना तय माना जा रहा है। इस हिसाब से हर साल करीब 96,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से सीधा 26,000 रुपये हो जाएगा।
डीए में हुई इतने फीसदी की बढ़ोतरीआपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसके बाद डीए बढ़कर 42 फीसदी हो गया था, जिससे हर महीने के हिसाब से 720 रुपये की सैलरी बढ़कर मिलेगी। इसकी दरें जनवरी 2023 से लागू मानी जाएंगी। इससे पहले सितंबर 2022 को डीए में बढ़ोतरी की गई थी।