1000 Rupees New Note : सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल हो ही जाता है। जिसमें कुछ बात अफवाह होती है और कुछ बात सही होती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ₹1000 के नए नोट की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि यह नोट ₹1000 की भारतीय करेंसी है और फिलहाल अभी यह मार्केट में नहीं आई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर विस्तार से, जानने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहें।
1000 Rupees New Note
Table of Contents
इंटरनेट के जमाने में आजकल कुछ भी जल्द ही वायरल हो जाता है ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नोट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जो भी लोग इस नोट को देख रहे हैं वह सोच रहे है की ₹1000 का यह नोट कब लागू हो गया। बहुत से लोग सोशल मीडिया के हिसाब से इसे सही मान रहे हैं और बहुत से लोग गलत मान रहे हैं।
वहीं कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि यह नोट आज रात 12:00 बजे से नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अलाउंस के रूप में जारी किया जाएगा। कुछ लोगों का कहना है कि अभी भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा यह सिंपल को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। और भविष्य में ही ₹1000 के नोट ऐसा ही आएगा।
₹2000 के नोट हुआ बैन
आप सभी को पता होगा ही कि रिजर्व बैंक के द्वारा ₹2000 के नोट को बैन कर दिया गया है। भारत के किसी भी व्यक्ति के पास अगर ₹2000 के नोट हैं तो वह 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट बैंक में जाकर बदल सकते हैं।
मार्केट में आने वाला है, ₹1000 का नया नोट, फटाफट देखें। 1000 Rupees New Note, 1000 वायरल हुआ तस्वीर, देखे यहां से,
मार्केट में दिख रहा है ₹2000 के नोट
भारत सरकार और आरबीआई के द्वारा जैसे ही ₹2000 के नोट बहन को लेकर घोषणा जारी हुआ ठीक मार्केट में ₹2000 के नोट दिखने चालू हो गए। आपको बता दें कि ₹2000 के नोट पिछले 1 सालों से कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा था। वही बहुत सारे लोग ₹2000 के नोट को लेकर शॉपिंग कर रहे हैं इससे पहले दुकानदार बताते हैं कि मार्केट में 2000 के नोट दिखे ही नहीं और जब से आरबीआई यह अनाउंसमेंट किया है कि ₹2000 के नोट 30 सितंबर 2023 के बाद भारत में नहीं चलेंगे तब से लोग ₹2000 के नोट मार्केट में लेकर आ रहे हैं और शॉपिंग कर रहे हैं।
₹2000 के नोटों का दर्शन भी दुर्लभ हो गया था। एटीएम से नहीं निकल रहा था। आरबीआई के दिए जानकारी के अनुसार आप सभी को बता दें कि पिछले कई सालों से ₹2000 के नोट नहीं छप रहे थे जिससे यह नोट अनलिमिट थे और मार्केट में कुछ लोगों के पास यह ₹2000 के नोट दवा हुआ था।
मार्केट में आने वाला है, ₹1000 का नया नोट, फटाफट देखें। 1000 Rupees New Note, 1000 वायरल हुआ तस्वीर, देखे यहां से,
क्या फिर से आएंगे ₹1000 के नए नोट
सोशल मीडिया पर आए दिन यह खबर चल रही है कि ₹2000 के नए नोट को बंद करके ₹1000 के नए नोट आएंगे। वही आपको बता दें कि ₹1000 के नए नोट के लिए अभी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सिंपल जारी नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसा अभी तक कोई प्लान नहीं है कि ₹1000 के नोट ही मार्केट में उपलब्ध होंगे।
आप सभी को बता दी कि ₹2000 के नोट बंद हुए हैं तो नए नोट मार्केट में जरूर आएंगे लेकिन ₹1000 की ही आएंगे ऐसा कहा नहीं जा सकता है अभी फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई जानकारी आरबीआई है सरकार की तरफ से नहीं है इसलिए अफवाहों पर ध्यान ना दें।