1 Rupees old Unique Coin sold Out in 10 Crore: 10 करोड़ में बिका 1 रूपये का अनोखा सिक्का, बदल जायेगी रातो रात किस्मत, How To sell Coin, अगर आपके पास भी किसी प्रकार का दुर्लभ सिक्का या नोट है, तो आप भी उसकी एक अच्छी कीमत बाजार में पा सकते हैं। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं। कई लोगों के पास पुराने और दुर्लभ सिक्कों का कलेक्शन होता है. ऐसी हॉबी रखने वाले लोग Numismatist कहलाते हैं. कई बार तो दुर्लभ सिक्कों के लिए मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं. आज जिस दुर्लभ सिक्के की बात करने जा रहे हैं, वह 10 करोड़ में बिका है.
10 करोड़ में बिका 1 रूपये का यह अनोखा सिक्का
Table of Contents
ऑनलाइन ऑक्शन में इन दुर्लभ सिक्कों के बदले लाखों-करोड़ों रुपये मिल सकते हैं. कई दुर्लभ सिक्कों की कीमत तो 10 लाख से 1 करोड़ तक भी होती है. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक ऑनलाइन ऑक्शन में 1 रुपये के सिक्के के बदले 10 करोड़ रुपये मिले हैं. ऑनलाइन ऑक्शन में इस सिक्के को बेचने वाला शख्स मालामाल हो गया.
घर के बड़े-बुजुर्गो ने सहेज कर रखा यह सिक्का बना सकता है आपको १० करोड़ का मालिक
हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे दशकों पुराने सिक्के पड़े हों. हो सकता है कि आपके घर के बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने का सिक्का भी सहेज रखा हो. अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े मिलते हैं तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं.
जानिए इस अनोखे सिक्के की खासियत
रिपोर्ट के अनुसार, जिस सिक्के की बोली 10 करोड़ लगाई गई, वह सिक्का अपने आप में बहुत ही खास है. रिपोर्ट के मुताबिक, 1 रुपये का यह सिक्का ब्रिटिश इंडिया का है. अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान यह सिक्का वर्ष 1885 में बनाया गया था. ऐसे सिक्के बहुत कम ही लोगों के पास होंगे! काफी पुराना और दुर्लभ होने के कारण इस सिक्के की कीमत करोड़ों में लगाई गई.
जानिए इसे बेचने का सबसे आसान तरीका
पुराने नोट और सिक्कों की खरीद-बिक्री के लिए Quickr, Ebay, Indian coin mill, India mart और CoinBazaar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है. इन वेबसाइट्स पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है फिर आप सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी कीमत निर्धारित कर सकते हैं. यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे और आपको मोटा पैसा दे सकते हैं.