Trending
उज्जैन. 6 दिन पूर्व कानपुर में हुई गैंगवार का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन महाकाल मंदिर से गुरुवार सुबह 8 बजे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. 250 रुपए की पर्ची कटाकर दर्शन करने पहुंचे को मंदिर में मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड गोपाल सिंह द्वारा पहचाना गया|
गोपाल को विकास संदिग्ध लगा, जिसकी सूचना महाकाल पुलिस को दी गई. विकास और सुरक्षा गार्ड गोपाल की झूमाझटकी भी हुई है. गोपाल ने बताया कि, संदिग्ध दिखने पर उसने विकास से पूछताछ की, जिसके बाद विकास ने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि, वह कानपुर उत्तर प्रदेश में हुई गैंगवार वाला विकास दुबे है|
पुलिस की सफलता पर सीएम शिवराजसिंह ने हर्ष जताया है. सीएम चौहान ने एक ट्विट कर मप्र पुलिस को शाबासी दी है. मालूम हो कि, विकास और साथियों ने कानपुर के बिकरू में हुए शूटआउट में डीएसपी समेत 8 पुलिस की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मध्य प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुबे की गिरफ्तारी होने की पुष्टि करते हुए पुलिस कस्टडी में बताया है. दुबे ने महाकाल पुलिस से मंगलनाथ पर भात पूजन कराए जाने की इच्छा जताई है.