नागदा. पर्यावरण के प्रति सजगता उज्जैन जिले के नागदावासियों से सीखना चाहिए. हुआ यूं है कि, जब पर्यावरण बचाने की बात आई तो एक हजार लोग एकत्र हो गए और एक हजार पौधों को रोप दिया.
दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय की अगुवाई में रविवार को हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण बचाए जाने के उद्देश्य से इंगोरिया रोड पर 1000 पौधा रोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में union minister dr. thawarchand गेहलोत उपस्थित थे.
कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थाओं व महिला मंडलों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. पौधा रोपण मुख्य रुप से नव निर्मित उत्कृष्ट इंगोरिया रोड, नगर पालिका कार्यालय के समीप मौजूद महिदपुर पहुंच मार्ग पर किया गया.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गेहलोत union minister dr. thawarchand करीब 4 किमी पैदल चल पौधा रोप रहे लोगों को अभिनंदन करने पहुंचे. कार्यक्रम में राठौर समाज, दर्जी समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, खटिक समाज, वाल्मिकी समाज, संतरविदास समाज, गायरी समाज, सोनी समाज, प्रजापति समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, पांचाल समाज, लायंस क्लब, लियो क्लब, अनंत नारायण पौधा रोपण समिति नागदा, नागदा व्यापारी संघ, शहर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए.
समारोह में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, जिलाध्यक्ष श्याम बंसल, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, जितेन्द्र गेहलोत, सुल्तानसिंह शेखावत समेत बड़ी संख्या में शहवासी मौजूद थे.

Comment here