नागदा. पारिवारिक विवाद से आहत होकर नगर पालिका के एक स्थाई कर्मचारी ने मंगलवार दोपहर को चंबल नदी पर बने 90 फीट ऊंचे ब्रिज से कूद कर जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर पिता मांगीलाल गोमे उम्र 52 वर्ष निवासी पानी की टंकी के समीप मिर्ची बाजार दोपहर 3:30 चंबल नदी पर पहुंचा और रैलिंग पर कुछ देर बैठने के बाद नीचे कूद गया.
ऊंचाई अधिक होने व ब्रिज के नीचे पड़े एरन पत्थरों के कारण बालेश्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को लेकर शासकीय अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. मृतक नपा में वाहन चालक था. मृतक के घर में बेटा व पत्नी रहते है. मृतक का पीएम देर शाम को हुआ. पीएम रिपोर्ट में प्रथम टृष्टा यह बात समाने आई है कि मृतक ने किसी प्रकार का कोई नशा नहीं कर रखा था. लेकिन मृतक आम दौर में नशे का अधिक सेवन करता था. घटना की सूचना मिलते ही नपा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.

Comment here