नागदा. इंद्रपुरी कॉलोनी में पुराने कुएं पर बने मकान की फर्श टूटकर बिखर गई. घटना में घर में मौजूद एक मेहमान को चोट आई है. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है.
दरअसल सोमवार सुबह इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी शकुंतला प्रजापत के मकान के एक कमरे की फर्श टूट गई. बताया जा रहा है कि, मकान पुराने कुएं का भराव कर बनाया गया था.

क्षेत्र के लोगों का तर्क यह भी है कि, घर के बाहर मौजूद नाले की समय पर सफाई नहीं कराए जाने से बारिश का पानी कुएं में पहुंचा और मिट्टी में नमी के कारण मकान की फर्श को पोला करते हुए उसे धंसा दिया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीएमओ सतीश मटसेनिया ने सुरक्षा की दृष्टि से मकान को खाली करवा दिया है. घटना में शंकुतला के जीजा बाबुलाल नामक व्यक्ति घायल हुआ है. घटना के दौरान बाबूलाल फर्श के ऊपर से गुजरे थे.

हादसे के बाद घर को खाली करते लोग.
मकान मालकिन शंकुतला के अनुसार घटना के समय उनके बच्चे स्कूल गए थे. यदि बच्चों के घर पर मौजूद रहने के दौरान इस प्रकार की स्थिति निर्मित होती तो निश्चित ही किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना हो जाती. सुरक्षा के लिहाज से नगर पालिका ने घर के बाहर मौजूद नाले की सफाई करवाई है.
Comment here